हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत
बाराबंकी | थाना सुबेहा क्षेत्र के लूसा का पुरवा गांव स्थित एक खेत में गिरे 11 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक नीलगाय, 03 सांड व एक गाय समेत कुल पांच मावेशियों की दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और विद्युत लाइन बंद करवा कर पशु चिकित्सकों और ग्रामीणों की मदद से मृत पशुओं को खेत से बाहर निकाला और