हाईवे पर हादसे में हिमाचल के दो सैनिकों की मौत
(जी.एन.एस) ता. 23 शिमला पंजाब के लुधियाना-बरनाला हाईवे पर बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे में हिमाचल के दो सैनिकों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर होने के एकदम बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में हमीरपुर जिले के तहू गांव के 34 वर्षीय सैनिक जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के सुसनाल (बेपड़) गांव