हाई रेजॉल्यूशन कैमरों से रुकेगी थानों में रिश्वतखोरी
(जी.एन.एस) ता.19 धनबाद धनबाद शहर के चार थानों के नए भवन पूरी तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे। इन सभी चार थानों में हाई रेजॉल्यूशन कैमरे लग रहे हैं। धनबाद थाने का नया भवन 10 हाई रेजॉल्यूशन कैमरे से लैस हो चुका है, हालांकि यहां के कैमरे अभी चालू नहीं हो पाए हैं। इन कैमरों का मकसद थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी को रोकना है। बैंकमोड़, सरायढेला और धनसार में भवन