हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ऋण में दी जायेगी सब्सिडी, नहीं लगेगा जीएसटी
(जी.एन.एस) ता. 26 रांची मोरहाबादी-बोड़ेया रोड में बैंक कॉलोनी के बगल में होगा इस प्रोजेक्ट का निर्माण, मोमेंटम झारखंड के दौरान झारखंड सरकार के साथ कंपनी का हुआ था एमओयू, हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ऋण में दी जायेगी सब्सिडी, इस पर नहीं लगेगा जीएसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और झारखंड अफोर्डेबल हाउसिंग नीति के पहले हाउसिंग प्रोजेक्ट एसोटेक हिल्स रांची का शिलान्यास हुआ. इसका निर्माण मोरहाबादी-बोड़ेया रोड में बैंक कॉलोनी