हाकूरा में मारा गया आईएसआईएस का अबु जार तेलंगाना से आया था
(जी.एन.एस) ता. 15 श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के हाकूरा में मारे गए आईएसआईएस से संबधित अब जार उर्फ अबु जरार की नागरिकता को लेकर बने भ्रम को तेलंगाना पुलिस ने दूर करते हुए बताया कि वह हैदराबाद के पास स्थित मानगुरु इलाके का रहने वाला था। राज्य पुलिस महानिदेशक डा एसपी वैद ने भी ट्वीट कर इस तथ्य की पुष्टि की है। हालांकि कश्मीर में आतंकी हिंसा में भाग लेते हुए