हाजिन में लश्कर के दो आतंकियों ने आकर लोगों को दी सफाई, कहा हमने सिविल नागरिकों को नहीं मारा
(जी.एन.एस) ता. 01 श्रीनगर उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के हाजिन क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा नागरिकों की हत्याओं की एक श्रृंखला के बाद गत रात खोसा मोहल्ला इलाके में लश्कर-ए-तोयबा के दो आतंकी आए और नागरिक हत्याओं में हाथ से इंकार किया। स्थानीय लोगों के अनुसार आतंकियों में से एक सलीम अहमद पर्रे स्थानीय आतंकी था जो अक्तूबर 2017 में लश्कर में शामिल हो गया था। सलीम ने लोगों