हाथियों के झुंड ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला ,झारखंड में गजराज का आतंक
झारखंड के कई जिलों में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। इस कारण गुमला और सिमडेगा जिले के दो-दो गांववालों की मौत हो गई है। जिन्हें हाथियों ने कुचल दिया था। गुमला जिले के मृतकों की पहचान कीस्टोफर एक्का(60) निवासी पालकोट थाना क्षेत्र और हेमवती (30) के तौर पर हुई है। वहीं, अन्य मृतकों की पहचान सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के रहने वाले सिबिया