हाथी ने किसान को कुचला, युवक पर तेंदुए का हमला
(जी.एन.एस) ता. 02 हल्द्वानी कुमाऊं की तराई में वन्य जीवों के आतंक पसरा हुआ है। गौलापार इलाके में हाथी ने एक किसान को मार डाला, जबकि बाजपुर में तेंदुए ने किसान पर हमला कर घायल कर दिया। गौरतलब है इलाके से तेंदुआ घर में सो रहे बच्चे को उठाकर ले गया था। गौलापार के देवला तल्ला ग्राम सभा के किशन नगरी में गत रात हाथियों का झुंड घुस आया। झुंड