हाफ गर्लफ्रेंड रिलीज: बैंकर से कैसे राइटर बन गए चेतन भगत, 4 नोवेल्स पर बन चुकी हैं फिल्में
(जी.एन.एस) ता.19 मशहूर उपन्यासकार, कॉलम्निस्ट, स्किप्ट राइटर, मोटिवेश्नल स्पीकर चेतन भगत के नोवेल पर आधारित तीसरी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिलीज हुई है। इससे पहले चेतन के दो नोवेल ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ और ‘टू स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माई मैरिज’ पर फिल्म ‘टू स्टेटेस’ बन चुकी है। चेतन भगत ने आर्ट्स में पढ़ाई नहीं की, उन्होंने दिल्ली के IIT से मैकेनिकल इंजिनियरिंग की। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद