‘हामिद निहाल अंसारी’, जिन्हें फेसबुक पर एक पाकिस्तानी युवती से इस कदर मोहब्बत हुई कि वह अपने कदम को बॉर्डर पार करने से भी नहीं रोक पाए
(GNS),27 साल 2018 का आखिरी महीना, तारीख थी 21 दिसंबर, 10 दिन बाद नए साल का आगाज होने वाला था, देशवासी न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहे थे और सर्दी भी अपने शबाब पर थी, लेकिन पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर के माहौल में सर्दी के बजाय गर्मी दिख रही थी. इसकी वजह, करीब छह साल बाद पाकिस्तान की पेशावर सेंट्रल जेल में अपने दिन गुजार चुका एक भारतीय वापस