हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ मनाई न्यू ईयर नाइट
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली भारतीय टीम के ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या आखिरकार मॉडल और एक्टर नताशा स्टेनकोविक के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। हार्दिक न्यू ईयर नाइट पर नताशा के साथ दिखे। चैरी कलर के कोट और ब्लैक कलर की पैंट पहने हार्दिक काफी स्मार्ट लगे रहे थे। वहीं, नताशा ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ था। दोनों काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। खास