हालेज रस्सा के चपेट में आने से खूंटा मिस्त्री की मौत
(जी.एन.एस) ता. 22 धनबाद बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी के बेनीडीह न्यू इंकलाइन के अंदर हालेज रस्सा की चपेट में आने से खूंटा मजदूर विष्णु रवानी (50) की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। विष्णु डयूटी के बाद खदान के ऊपर आ रहा था कि हालेज रोड में लोहे के रस्सा में फंसकर गिर गया और ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी