हालोल-पावागढ़ रोड पर कबाड़ के 3 गोदामों में भीषण आग
(जी.एन.एस) ता. 13 हालोल हालोल पावागढ बायपास रोड पर कबाड़ के 3 गोदामों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इन गोदामों में प्लास्टिक का कचरा होने से आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया। दमकल के 8 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे, टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग भीषण होने के कारण 8 कंपनियों के