हिंडन एयरबेस पर मार्शल अर्जन सिंह को समर्पित है वायु सेना दिवस की परेड
(जी.एन.एस) ता 07 गाजियाबाद हिंडन एयरबेस में 185वें वायु सेना दिवस की परेड में शुक्रवार को जाबांजों ने जमीं से आसमां तक भारतीय वायु सेना की शौर्य गाथा लिखते हुए मार्शल पद्म विभूषण अर्जन सिंह को लड़ाकू विमानों से पराक्रमी श्रद्धांजलि देने की तैयारी को अंतिम रूप दिया। आसमानी रंग की पोशाक से सजे वायु सेना के जाबांजों के हैरतअंगेज करतबों को देख वायु सेनास्थल, ¨हडन में मौजूद हजारों दर्शकों