हिंदी लाओ बनाम अंग्रेजी हटाओ : डॉ. वेदप्रताप वैदिक
केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने ऐसी बात कह दी है, जो मैं अमित शाह और नरेंद्र मोदी के मुंह से सुनना चाहता हूं। जो बात नायडू ने कही है, उससे सर संघचालक मोहन भागवत पूर्णतया सहमत हैं लेकिन वे भी जरा खुलकर बोले, यह जरुरी है। यदि मोहनजी इस मुद्दे पर जमकर बोले तो हमारे नेताओं और नौकरशाहों की नींद जरुर खुलेगी। कौनसी है, वह बात जो नायडूजी ने बोल