हिंदुजा भाइयों में एक लेटर को लेकर छिड़ी जंग
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली इन दिनों चार हिंदुजा भाइयों के साइन किए हुए लेटर को लेकर हिंदुजा भाइयों में जंग छिड़ी हुई है। लेटर ने हिंदुजा परिवार की 11.2 अरब डॉलर यानी करीब 83 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। 2014 का ये लेटर कहता है कि एक भाई के पास जो भी दौलत है, वह सभी की है। लेकिन 84 साल के