हिंदू होने के बावजूद किरण बाला ने अपनाए पाकिस्तानी रीति-रिवाज,रख रही है रोजे
(जी.एन.एस) ता. 28 होशियापुर बैसाखी का पर्व मनाने पंजाब के होशियारपुर से पाकिस्तान गई सिख महिला किरण बाला ने कथित तौर पर इस्लाम अपनाकर वहीं के युवक के साथ निकाह कर लिया। होशियारपुर के गढ़शंकर की किरण बाला उर्फ आमना बीबी लाहौर में अपने घर में आजकल रोजे रख रही है। जानकारी के मुताबिक किरण वहां पर बच्चों से उर्दू भी सीख रही है। जानकारी के अनुसार अब उसका पति