हिजली बना बंगाल का पहला ‘महिला स्टेशन’
(जी.एन.एस) ता.09 हावड़ा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण को बल देने के उद्देश्य के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने कई कदम उठाए हैं। इस उद्देश्य के तहत दपूरे के खड़गपुर मंडल के हिजली स्टेशन को बंगाल का पहला महिला स्टेशन घोषित किया गया है। खडड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बीच आइआइटी,खड़गपुर के समीप स्थित इस स्टेशन का अपना ऐतिहासिक महत्व भी हैं। स्टेशन में कार्यरत तमाम रेल कर्मचारी