हिमाचल की राजधानी में 40 साल बाद गूंजी 150 साल पुरानी वार्निंग बैल की आवाज
(जी.एन.एस) ता. 25 शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 40 साल के बाद बुधवार को क्राइस्ट चर्च में लगी 150 साल पुरानी वार्निंग बैल की आवाज पर्यटकों और शिमला के लोगों को सुनाई दी। ब्रिटिश काल में क्राइस्ट चर्च में बजने वाली इस वार्निंग बैल को क्रिसमस व न्यू ईयर की रात 12 बजे और प्रार्थना सभा के शुरू होने से पहले बजाया जाता था