हिमाचल को जैविक प्रदेश घोषित करवाने के लिये करेंगे काम-अर्थशास्त्री
(जी.एन.एस) ता. 28 धर्मशाला अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक विख्यात अर्थशास्त्री डा. अश्वनी महाजन ने आज पत्रकारों से कहा कि स्वदेशी जागरण मंच पिछले 26 सालों से भूमंडलीकरण,जन विरोधी आर्थिक नीतियों ,मल्टी नेशनल कंपनियों व बड़े कार्पोरेट जगत का विरोध करता चला आ रहा है। मंच का मानना है कि देश का विकास विदेशी पूंजी,संसाधनों से नहीं स्वदेशी प्रतिभा,संसाधनों व युवाओं से हो सकता है। देश में