हिमाचल प्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट
(जी.एन.एस) ता. 10 मंडी नदी-नालों में पानी की आवक कम होने से प्रदेश में बिजली संकट गहराने की संभावना प्रबल हो गई है। तीन माह से राज्य विद्युत परिषद बिजली उत्पादन का लक्ष्य छू तक नहीं पाई है। सितंबर में परिषद के पनविद्युत प्रोजेक्टों में निर्धारित लक्ष्य से करीब 117.112 लाख यूनिट कम बिजली उत्पादन हुआ है। केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने परिषद के पनविद्युत प्रोजेक्टों में सितंबर में 2604.700