हिमाचल में 10 सालों में हुए 30,993 सड़क हादसे, अब तक 11561 लोगों ने गंवाई जान
(जी.एन.एस) ता.21 शिमला हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार जिला कुल्लू के बंजार में बयोट मोड़ पर बीते दिन एक ओवरलोड निजी बस 500 फुट गहरी खाई में लुढ़कते हुए जीभी खड्ड में जा गिरी। हादसे का मंजर देख हर कोई सिहर उठा था। जीभी खड्ड में इधर-उधरी बिखरी लाशें देखकर मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए थे। इस