हीटर से बिस्तर को लगी आग, लाचार बुजुर्ग की झुलस कर मौत
(जी.एन.एस) ता.28 होशियारपुर थाना बुल्लोवाल के अधीन आते गांव मछरीवाल में वीरवार देर रात कमरे के अंदर बिजली के हीटर से निकली आग की ताव की वजह से बिस्तर में आग लगने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महेन्द्र सिंह पुत्र भगत सिंह की मौत हो गई। हादसे की सूचना घर के लोगों को तत्काल ही लग गई लेकिन तब तक बुजुर्ग महेन्द्र सिंह आग की लपटों में बुरी तरह घिर जाने