हीरा संधू ने सिंगापुर में गोल्ड मैडल जीत भारत का नाम किया रोशन
(जी.एन.एस) ता. 01 जालंधर हीरा सिंह संधू की टांगें 90 प्रतिशत कार्य नहीं कर पातीं लेकिन जज्बा ऐसा है कि कोई भी मुकाबला लडऩे से पहले पैर नहीं डगमगाते। हाल ही में सिंगापुर में हुई डब्ल्यू, एफ.एफ. मोरटल बैटल प्रतियोगिता की फिजीकल चैलेंज कैटेगरी में हीरा सिंह ने वेट लिङ्क्षफ्टग में गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। राजस्थान में 2012 में हुई नार्थ इंडिया बाडी बिल्डिंग