हुरिर्र्यत नेता पर लगाया PSA , जम्मू जेल में शिफ्ट
(जी.एन.एस) ता.12 श्रीनगर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में जिला मजस्ट्रिेट अनंतनाग ने तहरीक-ए-हुरियत के सदस्य और वरिष्ठ अलगाववादी नेता सरताज अहमद शेख पर पब्लिक सेफटी एक्ट (पी.एस.ए.) लगा दिया। साथ ही सरताज को जम्मू के कोट भलवाल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सरताज को पुलिस ने गत 18 सितंबर को गिरफतार किया था। उसको अनंतनाग के उप जेल में बंद रखा गया था। वहीं, गत