हुर्रियत नेता मीरवाइज ने कहा- वे कश्मीर को उड़ता पंजाब न बनने दें
(जी.एन.एस) ता.22 श्रीनगर पुलिस और सुरक्षाबलों पर अक्सर कश्मीरियों पर जुल्म करने का आरोप लगाने वाले हुर्रियत नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने लोगों से कहा कि वे कश्मीर को उड़ता पंजाब न बनने दें। पुलिस व अन्य सरकारी संस्थाओं का सहयोग कर नशे के तस्करों को कठोर दंड दिलाने में मदद करें। नशे की लत हमारे बच्चों को कश्मीर के मुस्तकिबल को बर्बाद कर रही है। लड़कियां भी नशे