हेमकुंड की यात्रा में बर्फ के रास्तों का उठाइए रोमांच
(जी.एन.एस) ता. 31 गोपेश्वर श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर की यात्रा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। विशेषकर अटलाकोटी से हेमकुंड तक बर्फ के बीच से तीन किमी का सफर उन्हें खासा रोमांचित कर रहा है। यात्रा ने आपदा प्रभावित भ्यूंडार घाटी की रौनक भी लौटा दी है। 25 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक 11 हजार यात्री हेमकुंड साहिब दर्शनों को पहुंच चुके