हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर बनने के बाद से अब तक नही चले
रामनगर। सरकार ने ग्रामीणो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने के लिये लाखो रुपए खर्च कर गांव मे हेल्थ ऐंड वेलनस सेन्टर बनवाए है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कागजो पर ही इनको सन्चालित कर रहा है। मरीजो को बेहतर सुविधाये मुहैया करने का दावा खोखला साबित हो रहा है।रामनगर के गरी, तेलियानी,हसनपुर पहाड़ापुर, ब्लॉक के बगल ,कड़ाकापुर आदि।कई स्थानों पर बने वेलनेस सेंटर बंद ही रहते है। अधिकांश सेंटर पर कर्मचारी