हैंड ओवर की राह देख रहा है 11 करोड़ की लागत से बना आईटीआई भवन
रामनगर बाराबंकी। 11 करोड़ की लागत से बना आई टी आई भवन हैंड ओवर की राह देख रहा है।इसे यदि चला दिया जाए तो क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियो को लाभ होगा। बीते तीन साल पहले से बन रहा यह आई टी आई भवन रामनगर तहसील के अशोकपुर चाचू सराय में बना है जिसकी निर्माण दाई संस्था लोनिवि निर्माण खंड एक थी।पूरा भवन,आवास,प्रेक्टिकल हाल,पानी की टंकी,बिजली आदि सब कम्प्लीट हो गया है