हैट्रिक लेने के बाद एश्टन ने बताया जडेजा को रॉकस्टार
(जी.एन.एस) ता. 22 मेलबर्न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। एगर ने बताया कि पिछले महीने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई। हैट्रिक लेने के बाद एगर ने कहा, ‘भारत