हैम्बर्ग हवाईअड्डे के परिसर मे सुरक्षा को तोड़कर घुसा शख्स,गोलीबारी भी की
(GNS),05 उत्तरी जर्मनी शहर हैम्बर्ग में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक वाहन सुरक्षा को तोड़कर हैम्बर्ग हवाईअड्डे में परिसर में घुस गया, इस दौरान वाहन में सवार शख्स ने फायरिंग भी की. हमले की वजह से एहतियार के तौर पर हैम्बर्ग में हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है, साथ ही उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. ये घटना शनिवार रात