हॉकी विश्व कप के लिए टीमों के समूहों की घोषणा
(जी.एन.एस) ता.01 लुसाने ओडिशा में इस साल के अंत में अायोजित होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के लिए मेजबान भारत को पूल-सी में कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के साथ शामिल किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफअाईएच) ने हॉकी विश्व कप के लिए टीमों के समूहों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामें में पूल चरण के मुकाबले 28 नवम्बर से नौ दिसम्बर तक खेले जाएंगे और फाईनल