हॉट बनी ठियोग सीट राहुल गांधी के पैराशूट से दीपक राठौर
(जी.एन.एस) ता. 23 शिमला हॉट बनी ठियोग सीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पैराशूट से अपना करीबी उतारकर सबको चौंका दिया। 45 साल की उम्र के दीपक राठौर राहुल के खास करीबियों में माने जाते हैं। वे एक दशक से अधिक वक्त तक राहुल गांधी के साथ नई दिल्ली में काम कर चुके हैं। मूल रूप से ठियोग के कुमारसैन क्षेत्र के निवासी राठौर पिछले काफी वक्त