होटल किराए पर GST कर में कटौती पर्यटन क्षेत्र के लिए दीवाली का तोहफा: मंत्री
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने होटल किराए पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) में और कॉरपोरेट कर में कटौती को होटल उद्योग के लिए सरकार की ओर से दीवाली का तोहफा बताया। पटेल ‘इंडिया टूरिज्म मार्ट’ को संबोधित कर रहे थे। जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को उद्योग जगत की चिंताओं को देखते हुए होटल किरायों और कुछ सामान पर जीएसटी कर की दर घटाने का निर्णय