Home दिल्ही NATIONAL होम क्वारनटीन भागे व्यक्ति के काटने से बुजुर्ग महिला कि ...

होम क्वारनटीन भागे व्यक्ति के काटने से बुजुर्ग महिला कि हुई मौत….!!

406
0

(जी.एन.एस.) थेनी, दि 29
श्रीलंका से वापस लौटने के बाद मणिकंदन को किया गया था क्वारनटीनमानसिक रूप से डिस्टर्ब हो चुका था आरोपी, पुलिस ने हिरासत में लिया , तमिलनाडु के थेनी जिले से बेहद हैरान करने वाली खबर आई है, जहां क्वारनटीन किया गया एक शख्स अपने घर से भाग गया.
होम क्वारनटीन से भागने के बाद उसने 90 साल की बुजुर्ग महिला नचियाम्मल की गर्दन में काट लिया. नचियाम्मल के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग दौड़े और उसको आरोपी से किसी तरह छुड़ाया. इसके बाद बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में थेनी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
कुछ दिन पहले यह शख्स श्रीलंका से वापस लौटा था, जिसके बाद उसको क्वारनटीन किया गया था. इसके चलते उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी जब होम क्वारनटीन से भागा, तब वह बिना कपड़ों के था. इससे पहले वह अपना टेक्सटाइल का कारोबार चला रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी होम क्वारनटीन में रहने की वजह से दिमागी रूप से डिस्टर्ब हो गया था.