होली के पहले तोहफा, कम हो गए आज से सिलेंडर के दाम जाने एेसे बचेगी अब आपकी जेब
(जी.एन.एस) ता.01 रतलाम होली के पहले मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए तोहफा दे दिया है। इस तोहफे से आमजन की जिंदगी में बड़ा असर आएगा। मोदी सरकार ने सिलेंडर के दामों में कमी कर दी हैं। इससे आमजन की जिंदगी में बड़ा असर आएगा। सरकार ने सब्सिडी व गैर सब्सिडी दोनों प्रकार के सिलेंडर के दाम में भारी कमी कर दी है। आपको हम बताएंगे की रतलाम, मंदसौर