होशियार सिंह मामले में सीबीआइ ने हत्या समेत तीन केस किए दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 28 शिमला मंडी जिले के करसोग की सेरी कटांडा बीट में वनरक्षक होशियार सिंह की मौत मामले में सीबीआइ ने हत्या समेत तीन केस दर्ज किए हैं। सीबीआइ ने जांच के लिए गठित एसआइटी की कमान एसपी रैंक के अधिकारी व शिमला ब्रांच के मुखिया बीके विर्दी को सौंपी है। जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी आरडी शर्मा करेंगे। हाईकोर्ट ने 13 सितंबर को सरकार को इस मामले को