ड़ॉ उषा श्रीवास्तव के लिए मरीज ही उसके परिवार का हिस्सा हैं
(जी.एन.एस) ता. 24 इंदौर डॉक्टर का प्रोफेशन समाज में सबसे नोबल प्रोफेशन माना जाता है। जब कोई बीमार व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है और ठीक होकर लौटता है, तो वह डॉक्टर उसके लिए भगवान के समान होता है। लेकिन कहा जाता है आज के समय में अच्छे डॉक्टर किस्मत वालों को ही मिलते हैं। इस पर भी अस्पताल और दवाई का खर्च इतना अधिक होता है कि गरीब तो