६९वे गणतंत्र दिवस पर -आवो नए भारत की ओर चले ….
२६ जनवरी. भारत का गणतंत्र दिवस. २६ जनवरी १९५० के दिन आज़ाद भारत में सविधान को लागू किया गया था. आज़ाद भारत २६ जनवरी से गणतंत्र राष्ट्र बना. २६ जनवरी २०१८ ६९वा गणतंत्र दिवस है. लेकिन २५ जनवरी को यानी की आज देश में माहौल क्या है ? बंद ….बंद…आगजनी…पथराव. और वह भी ऐसी एक फिल्म के लिए की जिसे देखे परखे बगैर ही उसका कडा विरोध . गणतंत्र दिवस