10 हजार लोगों ने एक साथ छोड़ी शराब
(जी.एन.एस) ता 12 जयपुर सरकार चाहे राजस्व के लालच में शराबबंदी की लागू नहीं करे,लेकिन राजस्थान के दस हजार लोगों ने शराब पीना तो दूर शराब छूने तक से परहेज कर लिया। वहीं ग्रामीणों की इस जागरूकता को देख दो शराब के ठेकेदारों ने भी अपनी दुकानें बंद करने के साथ ही घोषणा कर दी कि वे अब कभी भी शराब का धंधा नहीं करेंगे। राजस्थान में दौसा जिले के