100 अरब डॉलर का दूसरा विजन फंड लाने की तैयारी में सॉफ्ट बैंक
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े प्रावेट इक्विटी फंड जुटाने वाले सॉफ्ट ने दूसरा विजन फंड लाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह विजन फंड करीब 100 अरब डॉलर का होगा। ताज्जुब की बात तो ये है कि यह दूसरा विजन फंड मात्र दो साल में ही लेकर आ रहा है। इससे पहले बैंक 2016 में पहला विजन फंड लेकर आया था। वो भी करीब 100