100 करोड़ के इवेंट का झांसा देकर बच्चों से वसूले 2-2 हजार रुपए
(जी.एन.एस) ता 04 बिलासपुर क्रिकेट लीग मैच में 200 करोड़ से अधिक का इनाम देने का लालच देकर चयन के नाम पर एक इवेंट कंपनी ने बिलासपुर और रायपुर के 142 बच्चों से 2-2 हजार रुपए वसूल कर लिया। कंपनी की कार्यशैली को देखकर कुछ अभिभावकों ने पड़ताल की तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मंगलवार को रेलवे परिक्षेत्र स्थित सेकरसा मैदान में रायपुर की ट्रू क्रिकेट इवेंट कंपनी ने