108 एम्बुलेंस का कम्पाउंडर ही निकला घायल महिला के शरीर से जेवर चोरी करने का आरोपी
जयपुर,(G.N.S)। जयपुर के चंदबाजी थाना क्षेत्र में तालाब मोड़ पर हुए एक बाइक और रोडवेज बस एक्सीडेंट में नवविवाहित दंपत्ति की मौत के मामले में मृतक महिला के पहने हुए जेवर चोरी होने का शर्मनाक कृत्य भी सामने आया है। इसमें आरोपी भी महिला को हाॅस्पिटल पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेंस का कम्पाउंडर निकला है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एम्बुलेंस कम्पाउंडर सद्दाम हुसैन और उसके साथी भीवाड़ी निवासी