भाजपा नेता वाणी का संयम खोकर अनर्गल प्रलाप करने लगे: राजेन्द्र चैधरी
जीएनएस,ताॅ 06 मार्च लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्रचौधरी ने कहा है कि गोरखपुर और फूलपुर (इलाहाबाद) में लोकसभा के हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के समर्थन में आधा दर्जन विपक्षी दलों के भी आ जाने से भाजपा में बौखलाहट साफ दिखाई देने लगी है। एक ओर जहां सत्ता का दुरूपयोग शुरू हो गया है वहीं अपनी हार से खीझे भाजपा नेता वाणी का संयम खोकर अनर्गल प्रलाप करने