12वीं और अंतिम स्लम युवा दौड़ प्रतियोगिता में 6000 युवाओं ने भाग लिया
12वीं और अंतिम स्लम युवा दौड़ का सफल समापन दिल्ली के करोल बाग़ में हुआ। आज की दौड़ झंडेवाला मंदिर से शुरू होकर अजमल खान पार्क, करोल बाग़ पर समाप्त हुई । आज की दौड़ में 6000 युवाओं ने भाग लिया और सभी को मैडल और सर्टिफिकेट मंत्रालय की ओर से दिया गया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु आज इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंदर सिंह और ओलिम्पिक पदक विजेता सुशिल कुमार