12 लाख के पाइप चोरी, सीसामऊ नाले का काम बंद
(जी.एन.एस.) ता 9 कानपुर। 12 लाख के पाइप चोरी होने और त्योहार में मजदूर न मिलने से सीसामऊ नाला समेत पांच नालों को बंद करने का काम रुक गया है। बकरमंडी से सीसामऊ नाले का एक हिस्सा बंद करने का काम 31 मार्च तक पूरा होना था लेकिन अब यह समय पर पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। सीसामऊ नाला के साथ परमिया पुरवा, परमट, गुप्तार व रानी घाट