12 साल से नहीं मिली बस सुविधा, हजारों लोगों को बिना बस के होना पड़ रहा परेशान
(जी.एन.एस) ता.30 चंबा हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर परिवहन सुविधा देने की बात करती हो लेकिन सरकार के बादे और दावे हमेशा खोखले साबित होते हुए नजर आते हैं। चम्बा ज़िला के कंदला पंचायत के मऊआ क्षेत्र के लिए आज भी बस सुविधा नहीं हैं। बर्ष 2006 में बने मोहड़ी मऊआ मार्ग पे 12 साल बीत जाने के बाद भी आजतक सरकार परिवहन की बस सुविधा देने में नकांमं रही हैं।