1,200 रुपए में लोगों से फेक रिव्यू लिखवा रहे हैं अमेजन सेलर्स
(जी.एन.एस) ता. 25 नई दिल्ली अमेजन के प्लेटफॉर्म पर सेलर्स 1,200 रुपए में फेक रिव्यू खरीद रहे हैं। लंदन के अखबार डेली मेल के इन्वेस्टिगेशन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो कंपनियां अमेजन पर मौजूद सेलर्स के लिए फेक रिव्यू लिखती हैं, उनके पास टेस्टर्स की बड़ी फौज है, जो इन प्रोडक्ट्स को खरीदकर प्लेटफॉर्म पर 4 और 5 स्टार रेटिंग देते हैं और अच्छे रिव्यू लिखते