13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर भारी पड़े इंडियन जिंदर महल, जीता डबल्युडबल्युइ का खिताब
(जी.एन.एस) ता.22 वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के रिंग में 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर एक इंडियन रेसलर भारी पड़ गया। जिंदर महल नाम के इस पहलवान ने ऑर्टन को हराकर WWE यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। वे ऐसा करने वाले दूसरे इंडियन हैं। उनसे पहले द ग्रेट खली ने ये कारनामा किया था। ये खिताब इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि जब जिंदर को NXT से WWE