हमेशा असन्तुष्ट रहते हैं छिद्रान्वेषी और विघ्नसंतोषी
मनुष्य विचित्र स्वभाव वाला प्राणी है जिसे जानना और समझना बड़ा ही कठिन है। इन मनुष्यों में भी एक अत्यधिक विचित्र किस्म है और इस किस्म में उन लोगों को शामिल किया जाता है जिनकी आदत ही हो गई है छिद्रान्वेषण की। छिद्रान्वेषी लोग किसी भी बाड़े में हो सकते हैं – सरकारी, अद्र्ध सरकारी, गैर सरकारी और (अ) सरकारी। इस तरह के लोग पद वाले भी हो सकते हैं